अधर में लटका संजू सैमसन का CSK में जाने का सपना

 आईपीएल 2026 की मिनी-नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन के संभावित बाहर होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। यह भी कहा जा रहा था कि संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स खरीदने की इच्छुक थी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपने 3 खिलाड़ियों में से किसी एक के लिए अपने कप्तान की अदला-बदली करने के प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को ट्रेड के लिए संपर्क किया गया था लेकिन, सीएसके ने राजस्थान के 3 खिलाड़ियों में से किसी एक के लिए अपने कप्तान की अदला-बदली करने के प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया।

इन खिलाड़ियों से करनी थी अदला-बदली

ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के बदले कुछ खास खिलाड़ियों के नाम बताए थे। मनोज बाडले, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे को चाहते थे। हालांकि, पांच बार की चैंपियन टीम इनमें से किसी को भी छोड़ने को तैयार नहीं है जिससे सैमसन का चेन्नई जाने का सपना अधर में लटक गया है। जब तक कि सीएसके कोई वैकल्पिक प्रस्ताव लेकर न आए या नीलामी में सैमसन के लिए बोली न लगाए।

फ्रेंचाइजियों ने जताई है इच्छा

बता दें कि हाल के कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि सैमसन ने रॉयल्स से औपचारिक रूप से उन्हें रिलीज करने या ट्रेड करने के लिए कहा है। क्योंकि, उनके बीच रिश्तों में दरार गहरा रही है। इसके बाद फ्रेंचाइजी के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने व्यक्तिगत रूप से सभी 9 अन्य आईपीएल टीमों से संपर्क किया है और खुद बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं।

RR और संजू सैमसन में मतभेद

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सैमसन का नाम नीलामी में शामिल होने की संभावना कम है। कई फ्रेंचाइजी पहले ही उन्हें सीधे साइन करने में रुचि दिखा चुकी हैं। तकनीकी रूप से वह अभी भी राजस्थान में बने रह सकते हैं। हालांकि, कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर तनाव बढ़ गया है, जिसमें जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com