दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे को मिली क्लीन चिट तो CM पर बरसे संजय राउत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड केस में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को क्लिन चिट मिल गया है।

मुंबई पुलिस ने बुधवार को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में दावा किया है कि मेडिकल और वैज्ञानिक सबूतों से यह साबित नहीं हुआ है कि दिशा सालियान की हत्या की गई थी या उनके साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़न किया गया था।

पिता ने सीबीआई जांच की मांगी की थी

इस मामले में शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे पर भी आरोप लगे थे। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने हलफनामा दाखिल किया है।

मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट में दावा किया है कि हलफनामा मेडिकल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह साबित नहीं करता है कि दिशा सालियान की हत्या की गई थी या उनका किसी भी तरह से यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने हलफनामे में यह भी स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ताओं के आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि दिशा की हत्या की गई थी और शिवसेना (ठाकरे गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे हत्या में शामिल थे।

आदित्य ठाकरे पर लगे थे आरोप, अब संजय राउत कर रहे पलटवार

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता नारायण राणे और नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान आत्महत्या मामले में आदित्य ठाकरे का हाथ है। इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गई थी।

पुलिस की चार्जशीट में कोई सबूत न मिलने के बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने विपक्ष के नेताओं से कहा, “अब, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को (आदित्य ठाकरे से) माफी मांगनी चाहिए। नारायण राणे के बेटे नितीश राणे, देवेंद्र फडणवीस, अन्य भाजपा नेता, एकनाथ शिंदे, इन सभी को शिवसेना (यूबीटी) और आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com