पुलिस ने हत्या के आरोप में विकास के दोस्त विक्की को हिरासत में ले लिया है। उसका शक था कि विकास और उसकी पत्नी की नजदीकियां हैं। इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क इलाके में दो जून से लापता युवक की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को इंद्रप्रस्थ कालोनी, जावली मार्ग, गाजियाबाद में ठिकाने लगा दिया गया। यूपी पुलिस को मृतक का शव मिला तो पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा। मृतक की शिनाख्त विकास चौहान (31) के रूप में हुई है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में विकास के दोस्त विक्की को हिरासत में ले लिया है। उसका शक था कि विकास और उसकी पत्नी की नजदीकियां हैं। इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान विक्की ने विकास की हत्या की बात स्वीकार भी कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक शाहदरा निवासी विकास चौहान के घर में माता-पिता के अलावा एक बहन व अन्य सदस्य हैं। विकास निजी कंपनी में नौकरी करता था।
विकास की बहन ने बताया कि दाे जून की रात 9.30 बजे वह अपने दोस्त विक्की के साथ बाइक से निकला था। रात करीब 11:30 बजे मां ने विकास को कॉल करके पूछा कि वह कब घर आएगा तो उसने कहा कि वह खाना खा रहा है। कुछ देर में वह वापस आ जाएगा। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसको कॉल करते रहे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। लगातार परिजन उसकी तलाश करते रहे।
पांच जून को परिवार मानसरोवर पार्क थाने पहुंचा और उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके अलावा परिवार विक्की से विकास के बारे में पूछताछ करता रहा, लेकिन उसने कोई खबर नहीं दी। इस दौरान 14 जून को यूपी पुलिस को पॉलीथीन में लिपटा और प्लास्टिक के कट्टे में शव बरामद हुआ।
टीला मोड़ थाना पुलिस शिनाख्त में जुटी रही। 17 जून को पुलिस मानसरोवर पार्क थाने पहुंची तो वहां विकास की गुमशुदगी मिली।पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई। अपहरण का मामला दिल्ली दर्ज था, इसलिए यहीं पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि दो जून की रात को वह विकास को अपने साथ ले गया था। शराब पिलाने के बाद उसने पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी। शव को कट्टे और पॉलीथीन में डालकर यूपी में ठिकाने लगा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal