यात्रियों से भरी डबलडेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 16 यात्री घायल; चार मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर

उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को एक डबलडेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां चार यात्रियों की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज, गोंडा के लिए रेफर किया गया है। हादसा करनैलगंज क्षेत्र के कटरा शाहबाजपुर के मजरा बाबूपुरवा में हुआ।

सुबह करीब 10 बजे एक डबलडेकर बस दिल्ली सवारी लेकर नवाबगंज जा रही थी। भंभुआ के निकट रेलवे क्रॉसिंग बंद होने और आरटीओ की चेकिंग के कारण चालक ने बस को सिंगल रोड पर उतार दिया। वह बरगदी कोट से होकर कटरा शाहबाजपुर के रास्ते करनैलगंज की तरफ जा रहा था।

रास्ते में बाबूपुरवा के पास बिजली का तार बस के ऊपरी हिस्से में फंस गया। इस पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे बस का चक्का निकल गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बीके सिंह के घर पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में घर में खाना बना रही प्रियंका भी घायल हो गईं।

लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बताया गया कि बस में यात्रियों से ज्यादा लोड सामान का था। यह दिल्ली से लाया जाता है। सामान का लोड अधिक होने से बस अनियंत्रित हो गई। हादसे के बाद बस चालक व क्लीनर फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकाला। उन्हें अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्रीधर पाठक, इंस्पेक्टर क्राइम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने मेंम मदद की। इसके बाद जेसीबी बुलाकर बस को एक तरफ कराया।

घायलों में ये लोग शामिल
घायलों में भवानी सिंह (40) पुत्र श्रीराम सिंह, निवासी धोबहाराय बालपुर, करनैलगंज गोंडा, शिवा (10) पुत्र भवानी सिंह, बालपुर, करनैलगंज, सीमा सिंह (42) पुत्र बबलू सिंह, निवासी ग्राम चौसेला, तरबगंज, गोंडा, जटाशंकर (36) पुत्र लाल मोहन शुक्ला, निवासी ग्राम निवाया, उमरी बेगमगंज, गोंडा, राधा पत्नी (34) शंकर, निवासी ग्राम नियावा, उमरी बेगमगंज, कन्हैया (42) पुत्र छांगुर, निवासी ग्राम उमरी बेगमगंज, रमेश शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा, निवासी ग्राम बिहा बाजार, थाना बदायूंनी जिला बेगूसराय, बिहार, सुलोचना देवी (26) पत्नी रमेश शर्मा, ग्राम बिहा बाजार थाना, जिला बेगूसर, बिहार, गणेश (15) पुत्र जटाशंकर, निवासी ग्राम नियावा थान उमरीबेगम गंज, पूनम निवासी करनैलगंज, रक्षाराम निवासी उमरी बेगमगंज शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com