16 जून 2017 से शुरू हुई पेट्रोल-डीजल कीमतों की रोजाना समीक्षा का आज 10वां दिन है। 10 दिन पहले शुरू हुई इस समीक्षा के दौरान पेट्रोल की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमतों में भी लगातार गिरावट जारी है।
इससे पहले सरकारी तेल एवं विपणन कंपनियां महीने की 15 और 30 तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा किया करती थीं, लेकिन कंपनियों ने 15 साल पुरानी इस पुरानी व्यवस्था को छोड़ रोजाना समीक्षा को अपनाया ताकि ईंधन की लागत में होने वाले अंतर का तत्काल पता लगाया जा सके।
फेसबुक यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी है आसानी से मिल सकता है 1 लाख रुपये तक का लोन
10 दिन में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल: आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 दिनों में पेट्रोल की कीमत में करीब 1 रुपए 77 पैसे की गिरावट आई है। 16 जून 2017 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65 रुपए 48 पैसे थी, जबकि 25 जून 2017 को पेट्रोल के दाम 63.71 रुपए हो गए हैं।10 दिनों में डीजल की कीमतों में कितनी गिरावट आई: इन 10 दिनों के दौरान डीजल की कीमतों में भी लगातार गिरावट आई है। 16 जून 2017 को दिल्ली में डीजल की कीमत 54 रुपए 49 पैसे थी। 25 जून 2017 को दिल्ली में डीजल 53 रुपए 61 पैसे में बिक रहा है।