श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर हाल ही में खबरें आईं थीं कि एक पार्टी में वो रणबीर का पीछा करते देखी गईं थीं। हालांकि इस मामले में अब श्रीदेवी ने चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में कहा- खुद जाह्नवी ने मुझसे कहा था कि वो इस तरह की खबरों से काफी परेशान है। उस दिन वो पार्टी में गौरी आंटी (इंग्लिश-विंग्लिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे) के साथ थी। इस पर मैंने उससे कहा था- हमारी दुनिया में तुम्हारा वेलकम है और अब इस तरह की बातें सुनने के लिए तैयार रहो।
खबरों के मुताबिक, जाह्नवी मराठी फिल्म ‘सैराट’ के रीमेक से डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे, जो इनकी दूसरी फिल्म होगी। ईशान की पहली फिल्म ईरानी डायरेक्टर माजिद मजिदी की ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ है। बता दें कि ‘सैराट’ मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो पिछले साल रिलीज हुई थी। सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये पहली मराठी फिल्म थी।
फेसबुक यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी है आसानी से मिल सकता है 1 लाख रुपये तक का लोन
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने कहा, मैं नहीं चाहती कि जाह्नवी एक्ट्रेस बने। इतने साल अपने उसे पाला-पोसा और प्रोटेक्ट किया तो अब आप चाहते हैं कि वो खुशी-खुशी अपना घर बसा ले। लेकिन आजकल के बच्चे अपनी सोच के मुताबिक चलते हैं। शुरू में मैंने उसे कहा भी कि एक्टिंग काफी टफ जॉब है। बहुत सारे सैक्रिफाइस करने पड़ते हैं। लेकिन इतना समझाने के बावजूद भी जब वो इसके लिए तैयार है तो पेरेंट्स होने के नाते हम भी अब उसे सपोर्ट कर रहे हैं।लेकिन इस खबर के बाद एक और श्रीदेवी को लेकर एक और खबर आ रही है। जब प्रेग्नेंट श्रीदेवी के पेट में मारा था अर्जुन कपूर की इस खास ने घूंसा…जानें क्यों