मध्य प्रदेश: गैस टैंकर और दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और दो कारों के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था। टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि पीड़ित रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिले के थे।

पुलिस के अनुसार, एक कार में सवार चार और दूसरी कार में सवार तीन लोगों की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बचाव अभियान में मदद की, जिसके दौरान क्रेन की मदद से फंसे लोगों को वाहनों से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी रतलाम जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गिरधारी मखीजा (44), अनिल व्यास (43), वीरम धनगर व चेतन बागेरवाल (23) के रूप में हुई है जो मंदसौर और रतलाम के निवासी थे जबकि बाना सिंह, अनूप पुनिया (23) और जितेंद्र पुनिया जोधपुर के रहने वाले थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com