बाॅबी एक बड़ी होटल का भी मालिक है और अक्सर अपने शोरुम के इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को बुलाता रहता है। बाॅबी ने अपने इवेंट में मोनालिसा को आने का न्यौता दिया था।
प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई इंदौर के समीप महेश्वर नगर की मोनालिसा इन दिनों केरल में एक फिल्म की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में एक ज्वेलरी शोरुम के इवेंट का हिस्सा बनी मोनालिसा के साथ काला चश्मा और सफेद टी शर्ट और लुंगी पहने एक शख्स नजर आया। मोनालिसा को हार पहनाने और उसके साथ डांस करने वाले इस शख्स के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे है।
केरल का यह कारोबारी भी विवादों से जुड़ा है और एक अभिनेत्री का पीछा करने के मामले में जेल की हवा खा चुका है। उसके साथ इस तरह मोनालिसा का डांस करने भी चर्चा हो रही है।
इस कारोबारी का नाम है बाॅबी चेम्मनूर। इसका केरल में ज्वेलरी शोरुम है। बाॅबी एक बड़ी होटल का भी मालिक है और अक्सर अपने शोरुम के इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को बुलाता रहता है। बाॅबी ने अपने इवेंट में मोनालिसा को आने का न्यौता दिया था। मोनालिसा की दादी के अनुसार इस इवेंट के लिए मोनालिसा को दो लाख रुपये मिले और एक सोने की चेन भी गिफ्ट में दी गई। जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है।
बाॅबी के खिलाफ हाल ही में मलयालम फिल्म एक्ट्रेस हनी रोज ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बाॅबी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने हनी के साथ अश्लील व्यवहार किया था और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें कही थी। इसके बाद पुलिस ने आठ जनवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में केरल हाईकोट ने उसे जमानत दे दी थी।
मिश्रा पर लगे आरोप
मोनालिसा को फिल्म में कास्ट करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा पर उनकी पिछली फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने आरोप लगाए है। उन्होंने कहा था कि सनोज फ्राॅड है। उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई। सनोज ने भोलेभाले आदिवासी परिवार की मासूमियत का फायदा उठाया है। वे कोई फिल्म नहीं बनाने वाले है। उधर इस मामले में सनोज ने वसीम सहित पांच लोगों के खिलाफ मुबंई के पुलिस थाने में शिकायत की।