अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से सभी यात्री और सामानों की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के साथ-साथ तमाम सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई हैं।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की धमकी वाला पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं इसकी सूचना के बाद स्थानीय पुलिस तलाश में जुट गई है। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात किया गया है। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्री और सामान की कड़ी जांच की जा रही है।
जेद्दा-अहमदाबाद विमान में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
वहीं इसकी जांच के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले में अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने कहा कि सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।
सभी यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट की होगी जांच
उन्होंने कहा, ‘जेद्दा से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को विमान को उड़ाने की धमकी वाला एक नोट मिला। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।’
अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और हैंडराइटिंग का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि उनमें से किसी ने इस कृत्य के पीछे हाथ तो नहीं डाला है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और लिखावट की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’