क्या कनाडा… क्या चीन? ट्रंप के टैरिफ के दायरे में आएगा हर देश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे को तैसा की तर्ज पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार या मंगलवार को इस संदर्भ में घोषणा करेंगे, जिसके दायरे में दुनिया का हर देश आएगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू के साथ व्हाइट हाउस में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं अगले हफ्ते इसकी घोषणा करूंगा, जिससे दूसरे देश हमारे साथ बराबरी का व्यवहार करें। हम ज्यादा नहीं चाहते, लेकिन कम भी नहीं चाहते।’

हर देश पर लागू होगा टैरिफ
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ हर देश पर लागू होगा। वह सोमवार या मंगलवार को इसकी घोषणा कर सकते हैं। ट्रंप के इस बयान का मतलब है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर ज्यादा शुल्क लगाता है तो अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतने ही टैरिफ लगाएगा।

इन देशों पर टैरिफ की घोषणा कर चुके
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान टैरिफ को लेकर वादा किया था और राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा भी कर दी थी।

कनाडा और मेक्सिको को राहत
बाद में ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ के फैसले को फिलहाल एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। लेकिन ट्रंप के कुछ और देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा से दुनिया में एक नया ट्रेड वार देखने को मिल सकता है। अगर ट्रेड वार शुरू हुआ तो दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ेगा। लोगों को महंगाई से जूझना पड़ सकता है। कई अर्थव्यवस्था मंदी का शिकार भी हो सकती हैं।

अन्य देशों के साथ आर्थिक संबंध बढ़ा रहा कनाडा
ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद कनाडा यूरोपीय संघ के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में जुट गया है। यूरोपीय संघ और कनाडा को 2017 में हुए मुक्त व्यापार समझौते से काफी लाभ हुआ है। अब द्विपक्षीय व्यापार 65% तक बढ़ गया है।

कनाडा ने दिसंबर में इंडोनेशिया और पिछले सप्ताह इक्वाडोर के साथ व्यापार समझौते किए और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहा है। मंत्री अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और ब्रुनेई में 200 से अधिक व्यवसायों वाले एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने शनिवार को कहा कि अगर टैरिफ लगाए गए तो कनाडा डब्ल्यूटीओ में वाशिंगटन को चुनौती दे सकता है। उन्होंने कहा कि हम कनाडा के लिए उपलब्ध सभी विकल्पों पर विचार करेंगे क्योंकि कनाडा एक ऐसा देश है जो नियम-आधारित व्यापार प्रणाली में विश्वास करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com