यूपी: प्रदेश का सबसे बड़ा एलपीजी डिस्पैच टर्मिनल व बॉटलिंग प्लांट…

बीपीसीएल का यह प्रोजेक्ट कानपुर, कानपुर देहात और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोजेक्ट से यूपी के विभिन्न हिस्सों में कुकिंग गैस की आपूर्ति को और सुगम बनाया जाएगा।

कानपुर में प्रदेश सरकार की मजबूत अर्थव्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत यूपीसीडा के सहयोग से कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील स्थित रसूलपुर लोदीपुर, सुल्तानपुर गांव में 500 करोड़ की लागत से बीपीसीएल 180 टीएमटीईए क्षमता का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और प्रदेश का सबसे बड़ा बल्क डिस्पैच टर्मिनल स्थापित करेगा।

यह जानकारी यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 65 एकड़ जमीन का आवंटन पत्र भी गुरुवार को जारी कर दिया गया है। बताया कि यहां पर बनने वाले बल्क डिस्पैच टर्मिनल से पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में एलपीजी की आपूर्ति की जाएगी।

गैस की आपूर्ति को और सुगम बनाया जाएगा
इसके अलावा, लखनऊ, झांसी, सलेमपुर, बरेली, और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों को आसानी से गैस भेजी जा सकेगी। इसके स्थापित होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बीपीसीएल का यह प्रोजेक्ट कानपुर, कानपुर देहात और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोजेक्ट से यूपी के विभिन्न हिस्सों में कुकिंग गैस की आपूर्ति को और सुगम बनाया जाएगा।

अब तक की सबसे बड़ी एलपीजी आपूर्ति की इकाई होगी
यह संयंत्र कांडला, गोरखपुर, कांडला टैंक वेगन और उड़ान रेक पाइपलाइन से कच्चे माल की आपूर्ति करेगा। यहां पर व्यावसायिक और घरेलू प्रयोग में आने वाले सिलेंडर पैक किए जाएंगे। बीपीसीएल के इस एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की कुल क्षमता के हिसाब से यह इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी एलपीजी आपूर्ति की इकाई होगी।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेश के जनपदों में लगातार भूमि बैंक तैयार कर निवेश कराया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से एक बड़ा प्लांट कानपुर देहात में स्थापित किया जाएगा। इस इकाई के संचालन से न केवल ईस्ट यूपी और सेंट्रल यूपी में एलपीजी की आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि कानपुर देहात में रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। -मयूर माहेश्वरी सीईओ यूपीसीडा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com