मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक दमोह के दिशा निर्देश पर दमोह पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दमोह नगर की जटाशंकर कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों से 60 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है ,साथ में एक और 6 लाख रुपए जब्त किए हैं जिसका खुलासा दमोह एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दमोह में अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों में छोटू ऊर्फ स्वपनिल जैन, दिप्पु उर्फ संदीप जैन, छुट्टन ऊर्फ छत्रपाल पटैल और गुडडा लोधी को गिरफ्तार किया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी और टीआई आंनद राज की पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देकर बड़ी सफलता पाई है।