गुलाबी गेंद से टीम इंडिया की तैयारी, पीएम इलेवन के खिलाफ होगा मैच

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने बता दिया कि वह किसी भी कीमत पर हिम्मत हारने वाली टीम नहीं है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद जीत हासिल की। अब टीम इंडिया को दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया एक और मैच खेलेगी।

टीम इंडिया ये मैच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ खेलेगी। दो दिन का ये अभ्यास मैच कैनबरा में खेला जाएगा और ये मैच भी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। कैनबरा का मनुका ओवल मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खेलेंगे। रोहित पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही रुक गए थे। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

ndia vs Australia PM’s XI दो दिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच 30 नवंबर से एक दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com