कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) चालू वित्त वर्ष में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में करीब 22,500 करोड़ रुपए निवेश करेगा. ईपीएफओ को पिछले महीने अपने न्यासियों से इक्विटी या इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में निवेश बढ़ाने की अनुमति मिलने के बाद निवेश राशि बढ़ायी जा रही है.
अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने ईपीएफओ का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में धन निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह निवेश की राशि जमा राशि का 15 प्रतिशत है. पहले यह 10 प्रतिशत था. ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने कहा,कि ईपीएफओ का 2016-17 में कुल निवेश 1.5 लाख करोड़ रुपए रहा. चालू वित्त वर्ष में भी निवेश योग्य जमा 1.5 लाख करोड़ रुपए अनुमानित है. इस प्रकार, ईपीएफओ का ईटीएफ में निवेश 2016-17 में 22,500 करोड़ रुपए रहेगा. जॉय ने आगे कहा, ईपीएफओ ने 23,000 करोड़ रुपये निवेश किया है. इस निवेश पर सालाना रिटर्न अबतक 12 प्रतिशत से अधिक रहा है.
सरकारी बांड में निवेश पर ईपीएफओ का रिटर्न 8 प्रतिशत से कम
ईपीएफओ सरकारी प्रतिभूतियों, राज्य कर्ज, कारपोरेट बांड तथा विशेष जमा योजना (एसडीएस) में पैसा लगाता है. हालांकि सरकारी बांड तथा योजनाओं में निवेश पर ईपीएफओ का रिटर्न 8 प्रतिशत से कम है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अगस्त 2015 में ईटीएफ में 5 प्रतिशत निवेश कर शेयर बाजार में कदम रखा था. इसे पिछले साल बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया.