लड़की ने कराया मज़े-मज़े में DNA टेस्ट, सामने आया ‘दादी’ का ऐसा राज़

एक वक्त था, जब लोगों की ज़िंदगी बहुत सिंपल थी. चूंकि विज्ञान इतना आगे नहीं पहुंचा था या फिर यूं कहें कि चीज़ें लोगों के हाथों तक नहीं पहुंची थीं. अब बहुत सी ऐसी चीज़ें हमारे लिए आसानी से उपलब्ध हैं, जिनकी शायद इतनी ज़रूरत भी नहीं. ऐसा ही एक टेस्ट है, जो विदेशों में लोग घर बैठे ही कर लेते हैं. हम बात डीएनए टेस्ट की कर रहे हैं, जो पीढ़ियों पुराने रहस्य सामने ला रहा है.

ज़िंदगी में कुछ राज़ अगर छिपे ही रहे, तो बेहतर होता है. इनके सामने आने से भूचाल सा आ जाता है. एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ, जिसने इंटरनेट पर एंसेस्ट्री डीएनए टेस्ट के बारे में पढ़ा था. ऐसे में वो मज़े-मज़े में अपना भी टेस्ट करने लगी, जिसके नतीजे के बारे में उसने कभी सोचा ही नहीं था. अब लड़की सन्न है कि वो करे तो क्या करे.

DNA टेस्ट ने खोला मरी हुई ‘दादी’ का राज़
रेडिट पर इस बारे में बताते हुए लड़की ने लिखा कि उसने अपना डीएनए एंसेस्ट्री टेस्ट लिया था, जिसके रिज़ल्ट में पता चला कि उसकी बुआ की लड़की से उसका डीएनए सिर्फ 3 फीसदी मिलता है. चूंकि उसके पिता और बुआ सगे भाई-बहन हैं और उनके माता-पिता एक ही हैं, ऐसे में दोनों बहनें ये रिजल्ट देखकर दंग रह गईं. उन्हें वो अफवाहें याद आने लगीं, जिनमें लोग कहते थे कि उनके दादा-दादी के शादी में एक बार अनबन हो गई थी. हालांकि वे साथ रहते थे लेकिन टेस्ट के रिजल्ट ने दोनों बहनों को फिर से उन अफवाहों के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया.

अब पापा को कैसे बताएं?
लड़की का कहना है कि अगर उसके पिता और बुआ सगे भाई-बहन हैं तो उनके बच्चों के डीएनए कैसे मैच नहीं कर रहा. इसका मतलब ये है कि दोनों में से किसी एक के पिता दादाजी नहीं थे. चूंकि अब दादा और दादी दोनों की मौत हो चुकी है, ऐसे में ये पूछा भी नहीं जा सकता. लड़की ने बताया कि उसका डीएनए यूरोपियन, अफ्रीकन और इंडियन है, जबकि उसकी बुआ की बेटी पूरी तरह इंडियन है. लड़की का कहना है कि उसके पिता पूरी तरह यूरोपियन या अफ्रीकन हैं और इंडियन डीएनए उसकी मां से मिला है. ऐसे में बुआ की बेटी में यूरोपियन-अफ्रीकन डीएनए क्यों नहीं आया? अब दोनों बहनें इस बात से कनफ्यूज़ हैं और सोच रही हैं कि वे अपने माता-पिता को ये बताएं या नहीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com