आपने कई बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या पति-पत्नी को एक जैसे कपड़े पहने देखा होगा. सोशल मीडिया के दौर में प्यार जाहिर करने का ये भी एक तरीका होता है. दोनों एक मिलते-जुलते कपड़े पहनते हैं, फिर साथ में फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी अपने प्रेमी के साथ मैचिंग पायजामे (Boyfriend Girlfriend wear matching pyjamas viral post) पहने. एक रंग, एक जैसी डिजाइन और एक जैसा मटीरियल. जब उन्होंने पायजामे की फोटो ऑनलाइन पोस्ट की तो लोगों ने तस्वीर में ऐसी चीज गौर की कि उनके बीच कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई. क्या आप इस तस्वीर को देखकर वो चीज गौर कर पाए?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/mildlyinfuriating. इस ग्रुप पर हाल ही में किसी ने एक फोटो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है. DefenderofPolarBear नाम के यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है जो एक महिला हैं. उन्होंने फोटो के साथ लिखा- मेरे बॉयफ्रेंड के माता-पिता ने 2 साल पहले हम दोनों के लिए मैचिंग राल्फ लॉरेन कंपनी के पायजामे खरीदे थे. हम उसे हमेशा साथ में पहनते हैं. देखिए महिलाओं वाले पायजामे का लुक कितना खराब है. साथ ही उसमें जेब भी नहीं है, जैसे पुरुषों के पायजामे में होते हैं.
पायजामे की क्वालिटी देख हैरान हुए लोग
जब आप फोटो को गौर से देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि महिला के पायजामे का रंग उतरा हुआ है, जबकि लड़के का पायजामा 2 साल बाद भी नया सा लग रहा है और उसका नीला रंग भी निखरा हुआ है. महिला वाले पायजामे में बब्लिंग आ गई है, यानी कपड़े के रेशे बाहर निकल आए हैं. पर लड़के के पायजामे में ऐसा कुछ नहीं है.
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 29 हजार से ज्यादा अपवोट यानी लाइक मिल चुके हैं जबकि करीब 500 कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग इस बात बहस शुरू कर दिए कि आखिर लड़कियों के पायजामों से भेदभाव क्यों किया जाता है. बहुत से लोगों का कहना है कि ये लड़कियां अपने कपड़ों को कई बार धुलती हैं, शायद इस वजह से भी उसके पायजामे का रंग उतर गया होगा. हालांकि, बहुत से लोग कंपनी को दोष दे रहे हैं, जिन्होंने खराब क्वालिटी के पायजामे लड़कियों के लिए बनाए.