छठ पूजा : बिहार की ट्रेनें फुल; घर से निकलने से पहले जान लें विमान और बस का भी हाल

यूपी की राजधानी लखनऊ से बिहार के गया, सीवान, दरभंगा, पटना आदि जिलों में छठ पर्व मनाने जा रहे लोगों के लिए सफर मुश्किल नजर आ रहा है। ट्रेनों में वेटिंग 160 तक पहुंच गई है, वहीं विमानों का किराया भी महंगा हो गया है। यह 30634 रुपये तक पहुंच गया है।

छठ पर्व सात नवंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में लखनऊ से बिहार अपने घरों को जाने वालों की भीड़ सोमवार से रेलवे स्टेशनों पर उमड़नी शुरू हो जाएगी, लेकिन बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं। बेगुसराय, पटना, सीवार, गया, दरभंगा आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में वेटिंग चल रही है।

चल रही हैं 125 अतिरिक्त बसें

दूसरी ओर लखनऊ से उत्तर प्रदेश के जिलों गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, बलिया आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में भी सीटें खाली नहीं हैं। हालांकि, रोडवेज प्रशासन चारबाग, अवध, आलमबाग व कैसरबाग बस अड्डे से इन जिलों के लिए 125 अतिरिक्त बसें चला रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति में चार, पांच व छह नवंबर को स्लीपर व थर्ड एसी में क्रमशः 37, 39, 25 व 21, 20, 29 वेटिंग तथा नई दिल्ली डिब्रूगढ़ में 14, 20, 16 एवं 11, 12, 14 वेटिंग चल रही है। इसी तरह सीवान जाने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 93, 89, 72 एवं थर्ड एसी में 26, 33, 28 वेटिंग चल रही है।

किन ट्रेनों में लंबी वेटिंग

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति में चार, पांच व छह नवंबर को स्लीपर व थर्ड एसी में क्रमशः 37, 39, 25 व 21, 20, 29 वेटिंग तथा नई दिल्ली डिब्रूगढ़ में 14, 20, 16 एवं 11, 12, 14 वेटिंग चल रही है। इसी तरह सीवान जाने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 93, 89, 72 एवं थर्ड एसी में 26, 33, 28 वेटिंग चल रही है।

चार नवंबर, पांच नवंबर और छह नवंबर को ट्रेनों का हाल जानें तो लखनऊ से बेगुसराय जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस पर लंबी वेटिंग है। अमृतसर-कटिहार और अवध-आसाम में भी लंबी वेटिंग है।

इनमें भी सीटें फुल

वहीं लखनऊ से पटना जाने की बात करें तो वंदेभारत एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस और पंजाब मेल में सीटें फुल हो गई हैं। इसके अलावा लखनऊ से गया जाने वाली दून एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस और दुर्गियाना एक्सप्रेस भी फुल हो गई हैं। 
 

नहीं मिल रहीं सीधी उड़ानें

लखनऊ से पटना, गया व दरभंगा के लिए सीधी उड़ानें नहीं मिल रही हैं। कनेक्टिंग फ्लाइटें हैं, जिनका किराया काफी महंगा है। लखनऊ से पटना की इंडिगो की उड़ान का किराया 19075 रुपये, विस्तारा का 20691 रुपये, एयर इंडिया का 22351 रुपये पहुंच गया है। वहीं, लखनऊ से गया का इंडिगो का किराया 22498 रुपये एवं लखनऊ से दरभंगा का इंडिगो का टिकट 30634 रुपये पहुंच गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com