पिछले कुछ दिनों से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के बीच iPhone में ऑफर्स देने की होड़ सी मची हुई है. गुरुवार से फ्लिपकार्ट फादर्स डे ऑफर के तहत iPhone 6 को 21,999 रुपये में सेल कर रही है. अब अमेजन ने भी फिर से एक बार मोर्चा खोल दिया है. अमेजन iPhone 7 पर डिस्काउंट लेकर आया है. ऑफर में कंपनी iPhone 7 पर 17,000 रुपये की छूट दे रही है.

कंपनी ने अलग-अलग स्टोरेज वैरिएंट पर अलग-अलग छूट पेश की है. इस वैरिएंट्स पर एक्सचेंज ऑफर्स भी अलग हैं और डिस्काउंट के साथ कई बाइबैक ऑफर्स भी मौजूद हैं. iPhone 7(32GB) 14,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 45,999 रुपये में उपलब्ध है, वहीं iPhone 7(256GB) ब्लैक कलर वैरिएंट 16,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 65,699 रुपये में उपलब्ध है.
Apple iPhone 7 के 128GB वैरिएंट पर 17,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे ग्राहक इसे 52,972 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें iPhone 7 को iPhone 7 Plus के साथ पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 750×1334 पिक्सल के साथ 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड कोर Apple A10 फ्यूजन प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो, iPhone 7 के बैक में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, 3G और 4G उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 1960mAh की बैटरी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal