बस स्टैंड जवाहर नगर कैंप के निकट स्थित रॉयल ब्लयू नामक 3 मंजिला होटल में भयंकर आग लगने से एक प्रेमी जोड़े की मौत हो गई। जबकि दम घुटने के कारण 5 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद ए सी पी सिवल लाइन आकर्षि जैन ,थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी इंस्पैक्टर विजय कुमार , चौंकी कौचर मार्किट धर्मपाल व बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज अमरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
मृतक जोड़े के शव को सिवल अस्पताल ले जाया गया है। जबकि दम घुटने के कारण बेहोश हुए 5 लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। घटना वीरवार सुबह सवा 5 बजे की है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रेमी जोड़ा होटल की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में था।
सूत्रों के अनुसार होटल से निकलने का रास्ता तंग होना भी जोड़े की मौत का कारण बताया जा रहा है। जबकि अन्य लोग पहली मंजिल पर थे । जिस कारण वे घटना में बाल बाल बच गए। खबर लिखे जाने तक ए सी पी अकर्षि जैन ने होटल को सीज कर दिया। इलाका पुलिस गहनता से मामले में जुट गई है। वही इस घटना के बाद बस स्टैंड पर बने अव्यवस्थित ढंग से चलने वाले होटल्स पर भी गाज गिर सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal