RailOne ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने पर मिल रहा डिस्काउंट और कैशबैक, मगर तरीका क्या है?

पिछले साल 1 जुलाई को इंडियन रेलवे ने RailOne ऐप लॉन्च की थी। इसे एक ऐसा कदम माना गया, जिससे करोड़ों यात्रियों के ट्रेन टिकट बुक करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। दरअसल यह एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म है, जहां रेलवे की सभी सेवाएं एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। मगर अब इसी ऐप के जरिए टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट का भी एलान किया गया है।

कब से कब तक मिलेगा डिस्काउंट?

कैशलेस ट्रैवल को बढ़ावा देने और यात्रियों को नए प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए, इंडियन रेलवे RailOne ऐप के ज़रिए बुक किए गए अनारक्षित टिकटों पर डिजिटल पेमेंट मोड से पेमेंट करने पर 3% का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 तक। यह सिर्फ़ RailOne के ज़रिए सीधे बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।

क्या है प्रोसेस?

RailOne ऐप डाउनलोड करें
साइन इन करें या अपना अकाउंट बनाएं
अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए OTP के जरिए डिटेल्स वेरिफाई करें
फिर आपको बेसिक प्रोफाइल डिटेल्स, जैसे कि नाम और कॉन्टैक्ट नंबर आदि, दर्ज करनी होगी
फिर अपनी यात्रा और टिकट का प्रकार चुनें यानी अनारक्षित टिकट बुकिंग का ऑप्शन चुनें, फिर यात्रा की तारीख के साथ अपने सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें
चेकआउट पर, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। ध्यान रहे कि डिस्काउंट सिर्फ ऐप के जरिए किए गए डिजिटल पेमेंट पर लागू होता है
कन्फर्म करने से पहले किराया चेक करें, क्योंकि 3% डिस्काउंट एलिजिबल अनारक्षित टिकटों पर अपने आप लागू होगा
अंत में बुकिंग पूरी करें और अपना टिकट सेव करें
पेमेंट होने पर आपका टिकट ऐप में जेनरेट हो जाएगा। यात्रा के दौरान टिकट चेक के लिए इसे अपने फोन में रखें

कैशबैक भी मिलेगा

रेलवन ऐप को कई अलग-अलग ऐप्स की जरूरत को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये ऐप टिकट बुकिंग और रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर और कस्टमर सपोर्ट तक जैसी सुविधाएं पेश करता है। इस ऐप का कस्टमर बेस बढ़े, इसलिए रेलवे ने RailOne ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट तरीकों से अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने पर सीमित समय के लिए 3% छूट की घोषणा की है।
इससे रोजाना की यात्रा सस्ती हो जाएगी। इतना ही नहीं यदि आप BHIM UPI से पेमेंट करते हैं, तो 20 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com