ईरान को लेकर ट्रंप ने ऐसा क्या बोल दिया कि धड़ाम हुई कच्चे तेल की कीमत

ईरान में अयातुल्ला अली खामेनेई सरकार के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिलिट्री एक्शन की बात कही थी। लेकिन अब ट्रंप के बयानों में नरमी देखी गयी। उनके बयानों से लगा कि अभी अमेरिका ईरान पर कोई हमला नहीं करेगा। इस खबर के बाद कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में भारी गिरावट देखी गई।

पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में 11 फीसदी का उछाल देखा गया था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद ईरान में अस्थिरता की आशंकाएं कम होने से तेल की कीमतों में गिरावट आई।

कितना सस्ता हुआ कच्चा तेल
ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 2.9 फीसदी की गिरावट (Brent Crude Oil Price Down) दर्ज की गई। इस समय इस कच्चे तेल की कीमत वैश्विक स्तर पर 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल में 3.0% गिरावट देखी गई है। इस कच्चे तेल की कीमत $60.16 प्रति बैरल हो हो गई है।

कैपिटल डॉट कॉम के काइल रोड्डा ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद तेल की कीमतें गिर गईं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान प्रदर्शनकारियों की और हत्याएं करने से बचेगा, जिससे एनर्जी मार्केट में आने वाले सप्लाई संकट का डर कम हो गया।”

Iran में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रदर्शन और ईरानी सरकार द्वारा लिए गए एक्शन पर अमेरिका नाराज हुआ था और ट्रंप ने मिलिट्री एक्शन की बात कही था। लेकिन अब उन्होंने कहा कि उन्हें ईरान ने भरोसा दिलाया है कि वह प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार नहीं करेगा।

ऐसे में ईरानी सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei की सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों पर तुरंत US मिलिट्री जवाबी कार्रवाई और जरूरी शिपिंग लेन में रुकावट की संभावना कम हो गई है। यही कारण है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह धमकी भरे मिलिट्री एक्शन के बारे में देखेंगे और पता लगाएंगे।

उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा है कि हत्याएं बंद हो गई हैं और फांसी नहीं होगी। आज बहुत सारी फांसी होने वाली थीं और अब वे नहीं होंगी। और हम इसका पता लगाएंगे।”

फांसी देने की खबर आई थी सामने
Iran से ऐसी खबरें आईं थी कि प्रदर्शनकारियों को फांसी पर लटकाया जाएगा। वहीं, इन खबरों को लेकर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने बुधवार को कहा कि लोगों को फांसी देने का ईरान का कोई प्लान नहीं है।

विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “फांसी देने का कोई प्लान नहीं है।”

इससे पहले मंगलवार को CBS न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा था कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देना शुरू करता है, तो वह बहुत सख्त कार्रवाई करेंगे।

हालांकि, ईरानी विदेश मंत्री के बयान के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि विरोध प्रदर्शनों पर ईरानी सरकार की कार्रवाई में हो रही हत्याएं कम हो रही हैं और उनका मानना है कि फिलहाल बड़े पैमाने पर फांसी देने की कोई योजना नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com