पॉवर ट्रांसफार्मर खराब होने का मामला, एक्सईएन निलंबित…अधीनस्थों का जारी किया गया नोटिस

कानपुर: विकास नगर सब स्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर खराब होने के मामले में एक्सईएन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, अधीनस्थों को नोटिस जारी किया गया है।

कानपुर के विकासनगर सब स्टेशन में 10 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर के खराब होने के मामले में लापरवाही बरतने वाले एक्सईएन राजेश नंदन लाल को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया गया। कार्रवाई केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने की। इतना ही नहीं एक्सईएन के अधीनस्थ कई अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बता दें विकासनगर सब स्टेशन में लगा 10 एमबीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर सोमवार को खराब हो गया था, जिसकी वजह से विकासनगर, सूर्यविहार, मकड़ीखेड़ा समेत अन्य क्षेत्रों की बिजली कई घंटे प्रभावित रही थी। सप्लाई चालू कराने में केस्को अधिकारियों के पसीने छूट गए थे। मामले में जांच के निर्देश दिए गए थे। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पावर ट्रांसफार्मर की सुरक्षा उपायों में लापरवाही मिली है, जिस पर संबंधित एक्सईएन को निलंबित कर दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com