दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में India B का सामना India D से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। अय्यर ने 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए।
दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में India B का सामना India D से हो रहा है। अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली।
लगातार फेल हो रहे India D के कप्तान अय्यर ने दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने 125 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। मुकेश कुमार ने उन्हें मोहित अवस्थी के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले पहली पारी में अय्यर का खाता तक नहीं खुला था। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया था और कोई रन नहीं बनाया था। राहुल चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया था।
टूर्नामेंट में अब तक श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 9 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे। इसके बाद इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर पहली पारी में फेल रहे थे। दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन बनाए थे।