गुजरात: जूते उतारने को बोला तो डॉक्टर को जमकर पीटा, अस्पताल में जमकर मचाया उत्पात

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वहां रखीं दवाएं और अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया और अस्पताल में जमकर उत्पाद मचाया। इस मामले में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि आरोपियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी।

गुजरात के भावनगर में एक निजी अस्पताल में तीन युवकों द्वारा डॉक्टर को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, डॉक्टर ने युवकों को अस्पताल के आपातकालीन कमरे में जाने से पहले जूते उतारने को कहा था, इसी बात पर युवक इतना नाराज हुए कि उन्होंने डॉक्टर समेत वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ की बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 12 सितंबर को भावनगर के सिहोर शहर के श्रेया अस्पताल में घटी। तीनों आरोपी युवक एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने आए थे। जिसके सिर में चोट लगी थी। जब तीनों युवक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दाखिल हो रहे थे तो वहां मौजूद डॉक्टर जयदीप सिंह गोहिल (33 वर्षीय) ने उनसे जूते उतारने को कहा। इस बात पर युवक नाराज हो गए और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे डॉक्टर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वहां रखीं दवाएं और अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया और अस्पताल में जमकर उत्पाद मचाया। इस मामले में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि आरोपियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों हिरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवाडिया को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से कार्य करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com