केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को लेकर इस तैयारी में भाजपा…

भाजपा में शामिल होने के बाद सांसद रवनीत बिट्टू को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रवनीत बिट्टू को राज्यसभा में भेजने की हलचल नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा राजस्थान किसी बाहरी सदस्य को सीट देना चाहती है जिस लेकर रवनीत बिट्टू का नाम सामने आ रहा है। वहीं बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 

गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में लुधियाना से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।  वहीं बता दें कि पंजाब के अलावा 9 राज्यों की 12 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। राजस्थान से पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर, पूर्व सांसद सी.आर. चौधरी, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विपक्ष नेता राजेंद्र राठौर भी इस दौड़ में शामिल हैं। वहीं जानकारी के अनुसार भाजपा पहले रवनीत बिट्टू को पहले हरियाणा भेजने की तैयारी में थी। फिलहाल 2028 तक पंजाब में कोई भी सीट खाली नहीं होगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com