गुजरात के बोटाद जिले में एक शेरनी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रेंज वन अधिकारी (गढ़दा) आइएस प्रजापति ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को घटित हुई जिसके बाद बुधवार को वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शेरनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु देखभाल केंद्र भेज दिया। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
गुजरात के बोटाद जिले के इटारिया गांव में कुएं में गिरने से एक शेरनी की मौत हो गई। रेंज वन अधिकारी (गढ़दा) आइएस प्रजापति ने कहा कि घटना मंगलवार रात को हुई और बुधवार सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शेरनी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए पशु देखभाल केंद्र भेज दिया गया।
प्रजापति ने कहा कि मंगलवार की रात इटारिया गांव में एक किसान के खुले असुरक्षित कुएं में एक शेरनी गिर गई। गुजरात में इस प्रजाति के एकमात्र निवास स्थान गिर अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों में खुले कुओं में गिरने के बाद एशियाई शेरों की मौत की कई खबरें आई हैं।
गुजरात में शावकों सहित 238 एशियाई शेरों की मौत
वन और पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने फरवरी में राज्य विधानसभा को बताया था कि 2022 और 2023 में गुजरात में शावकों सहित 238 एशियाई शेरों की मौत हुई है। उन्होंने 29 शेरों की मौतों के लिए वाहनों की चपेट में आने या खुले कुओं में गिरने जैसे अप्राकृतिक कारणों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि राज्य ने दो वर्षों में शेरों के संरक्षण पर 278 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal