वेरका थाना प्रभारी अमनजोत कौर शुक्रवार देर रात सूचना मिलने के बाद दो गुटों में झगड़ा सुलझाने पहुंचीं थीं। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर तलवारों से हमला कर दिया।
अमृतसर में वेरका थाने की प्रभारी अमनजोत कौर पर शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वे बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, वेरका थाना प्रभारी अमन जोत सूचना मिलने पर दो गुटों का झगड़ा सुलझाने पहुंची थीं। वहां आरोपियों ने उल्टा थाना प्रभारी पर ही तलवारों और दातरों से हमला कर दिया। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal