Honor 200 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे ऑनर ने अपनी Honor 200 सीरीज के तहत हाल ही लॉन्च किया है। इसमें पावरफुल चिपसेट मिलता है। इसका कंपेरिजन साल की शुरुआत में आए पोको एफ6 5G से किया जा रहा है। ऐसे में लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।
स्मार्टफोन मेकर ऑनर ने Honor 200 5G सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत दो मॉडल Honor 200 और Honor 200 प्रो लॉन्च किए गए हैं। वहीं, साल की शुरुआत में पोको ने पावरफुल चिपसेट के साथ Poco F6 5G लॉन्च किया था, जिसके साथ लेटेस्ट फोन का कंपेरिजन किया जा रहा है। इसे लेकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। यहां दोनों ही फोन्स का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।
कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
Honor 200 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसका बेस 8GB+256GB वेरिएंट 34,999 में लॉन्च हुआ है। जबकि 12GB+256GB वाले वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में लाया गया है। यह मूनलाइट व्हाईट और ब्लैक कलर में आता है। दूसरी ओर Poco F6 5G तीन वेरिएंट में मौजूद है। इसमें तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, टाइटेनियम और ब्लैक शामिल हैं।
8GB+256GB- 29,999 रुपये
12GB+256GB- 31,999 रुपये
12GB+512GB- 33,999 रुपये
Honor 200 5G vs Poco F6 5G: स्पेसिफिकेशन
किसे खरीदना सही ऑप्शन
कैमरा के लिहाज से देखें तो जाहिर तौर पर ऑनर का स्मार्टफोन बाजी मार जाता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है और साथ में हार्कोट पोट्रेट स्टाइल फीचर भी दिया गया है लेकिन, दूसरी तरफ पोको का फोन IP68 की रेटिंग और डुअल स्टीरियो फीचर से लैस है। ऐसे में आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं।