राजकोट में फर्जी स्कूल पकड़े जाने के बाद अहमदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने सील किया है। फर्जी डाक्टर इस अस्पताल का संचालन कर रहा था। अहमदाबाद जिला मुख् चिकित्सा अधिकारी डा शैलेष परमार जिले में झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने डा. मेहुल चावडा की अनन्या हॉस्पिटल को सील किया था।
शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। राजकोट में फर्जी स्कूल पकड़े जाने के बाद अहमदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने सील किया है। फर्जी डाक्टर इस अस्पताल का संचालन कर रहा था। हॉस्पिटल को सील करने से पहले वह मेडिकल उपकरण लेकर अपने स्टाफ के साथ भाग गया।
अहमदाबाद जिला मुख् चिकित्सा अधिकारी डा शैलेष परमार जिले में झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने डा. मेहुल चावडा की अनन्या हॉस्पिटल को सील किया था। शुक्रवार को उसी के सामने चल रही मल्टीस्पेशियलिटी मोरैया हास्पिटल पर छापा मारा गया। इस कार्यवाही से पहले फर्जी डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ भागने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजकोट जिला प्रशासन ने गौरी प्री प्राइमरी स्कूल के नाम से चल फर्जी स्कूल को सील किया था। यहां अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा था। ध्यान रहे कि बीते साल गुजरात में एक फर्जी टोल नाका पकड़ा गया था। उसके बाद एक फर्जी सरकारी कार्यालय चलने का मामला सामने आया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal