पंजाब के फगवाड़ा में हथियारबंद युवकों का आतंक देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड पर कमल वैष्णो ढाबा पर रात को युवक आए और ढाबे पर शराब पीने की बात कहने लगे। मालिक के मना करने पर युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पंजाब के फगवाड़ा में होशियारपुर रोड पर खुरमपुर गांव के निकट देर रात्रि शराब पीने को रोकने से हथियारबंद युवकों द्वारा एक ढाबे में हमला करके तोड़फोड़ की गई। होशियारपुर रोड पर गांव खुरमपुर के निकट कमल वैष्णो ढाबा के मुलाजिम विक्की ने बताया के गत रात्रि कुछ युवक उनके ढाबे पर आए और वहां बैठकर शराब पीने की बात कहने लगे।
उन्होंने बताया कि उनका ढाबा शुद्ध वैष्णो है इसलिए आप यहां शराब नहीं पी सकते। उन्होंने बताया कि उस समय तो यह युवक ढाबे से चले गए परंतु देर रात्रि करीब 1:00 बजे 5-6 युवक हथियारों से लैस होकर उनके ढाबे पर आए और आते ही सामान की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। युवकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal