Mumbai में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव

पवई इलाके में पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव की घटना सामने आई है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इलाके को खाली करवाने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। अब इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।

मुंबई के पवई इलाके में पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव की घटना सामने आई है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इलाके को खाली करवाने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। अब इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कई पुलिसकर्मी हुए घायल

पवई के एक झुग्गी इलाके में बीएमसी के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद बीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया।

बीएमसी कर्मियों को बचाते हुए घायल हुए पुलिसकर्मी

अधिकारी ने कहा कि पवई के जय भवानी नगर में जब अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा था, तब स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों और बीएमसी टीम पर पथराव किया। अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे कुछ पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए।

पथराव की घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं का एक समूह पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहा है। इसमें पुलिसकर्मियों को पत्थरों से खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश करते हुए भी दिखाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com