एक खुशहाल प्यार भरे जीवन का राज़ है, दोनों पार्टनर्स के बीच कनेक्शन. सिर्फ़ इमोशनल नहीं, सेक्शुअल भी. सेक्स से ज़्यादा प्राकृतिक प्रक्रिया इस दुनिया में कोई नहीं, क्योंकि सृष्टि के सृजन का राज़ ही सेक्स है. लेकिन ये क्या!? ये कैसी पोज़िशंस हैं? अरे भाई, समझ आता है कि रिलेशनशिप को इंटरेस्टिंग बनाए रखने के लिए कपल्स अलग-अलग पोज़िशंस ट्राई करते हैं, लेकिन ये तो कुछ ज़्यादा ही हो गया. मतलब इन मुद्राओं में सेक्स करने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही होगी, साथ ही ये देखना होगा कि अगर हड्डियां चरमरा गईं, तो हॉस्पिटल ले कर कौन जायेगा? इसीलिए पहले ही चेतावनी दे रहा हूं, कमज़ोर दिल वाले कृपया जोश में आ कर इन्हें ट्राई न करें.