कोरोना काल से बंद पड़े इस नाके को खोलने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। 20 जून के बाद झूलापुल के जरिये इस नाका पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले का नेपाल-चीन को जोड़ने वाला तिंकर नाका जल्द खुलेगा। कोरोनाकाल से बंद पड़े इस नाके को खोलने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। 20 जून के बाद झूलापुल के जरिये इस नाके पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।
नेपाल के लिए तिंकर नाका व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में वर्ष 2020 से बंद इस नाके को दोबारा खोलने की सहमति बन गई है। चीन के तिब्बत से जुड़े तिंकर नाके को खोलने के लिए चीन के तिब्बत के बुरांगकाउंटी के जनप्रतिनिधि, सुरक्षा अधिकारी और नेपाल के दार्चुला जिले के प्रमुख जिला अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें तिंकर झूला पुल को 20 जून के बाद दोबारा खोलने पर सहमति बनी।
दार्चुला जिले के प्रमुख जिला अधिकारी यज्ञराज जोशी ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता में दोनों देशों को जोड़ने वाले तिंकर नाके को दोबारा खोलने पर सहमति बनी है।