किसानों ने कहा कि महापंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं किसान मजदूरों से भी अनुरोध किया जाएगा कि लोकतंत्र में रहकर सभी विरोध करेंगे। माहौल खराब नहीं होने दिया जाए।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चल रहे विरोध समेत अन्य पार्टियों से सवाल जवाब करने व अन्य मुद्दों को लेकर आज जगरांव की दाना मंडी में महापंचायत हो रही है। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में होने वाली महापंचायत में हजारों किसान जगरांव पहुंचेंगे।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए किसान संगठन उनके विरोध के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। दाना मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान-मजदूर महापंचायत में मुख्य रूप से हरिंद्र सिंह लक्खोवाल, रामिन्द्र सिंह पटियाला, जगमोहन सिंह पटियाला, अंग्रेज सिंह, मुकेश चंद्र आदि सीनियर नेता पहुंचेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal