सरकार ने चरणबद्ध तरीके से बिजाई को पूरा करने के लिए राज्य को दो जोन में बांटा है। रोपाई के समय बिजली का संकट पैदा न हो, इससे निपटने के लिए बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पंजाब में इस बार धान की बिजाई पांच दिन पहले शुरू हो सकेगी। इसके लिए सूबे की सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार किसान सीधी बिजाई पद्धति (डीएसआर) के तहत 15 मई से बिजाई शुरू कर सकते हैं, जो बीते वर्ष 20 मई थी।
सरकार ने चरणबद्ध तरीके से बिजाई को पूरा करने के लिए राज्य को दो जोन में बांटा है। ज्यादातर जिलों में धान की रोपाई के लिए 11 जून की तारीख निर्धारित की है। आठ घंटे तक किसानों को बिजली सप्लाई दी जाएगी। इनमें मालवा के मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर के अलावा राष्ट्रीय सरहद के कंटीली तार पार के किसान शामिल हैं।
शेष जिलों में धान की रोपाई के लिए 15 जून की तारीख तय की गई है, जबकि गत वर्ष 9 जिलों में धान की रोपाई आखिरी चरण में 21 जून से शुरू हुई थी। रोपाई के समय बिजली का संकट पैदा न हो, इस चीज से निपटने के लिए बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को मंडियों में 30,723 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंचा है। वहीं, अब तक कुल 1,29,51,451 मीट्रिंग टन गेहूं प्रदेश के छह जिलों की 472 मंडियों में पहुंच चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal