आज मौसम रहेगा खुशनुमा, जमकर करें मतदान, बादलों ने तापमान घटाया

सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो-तीन दिन बादल छाए रहने के आसार हैं। आंधी भी आ सकती है।

बादल छाए रहने के कारण दिन का अधिकतम और रात न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से कम हो गया है। माहौल में नमी रहने के कारण उमस बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम खुशनुमा रहेगा तो जमकर मतदान करें ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके।

सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि इस वक्त नम हवाएं आ रही हैं। सोमवार को सुबह राहत भरी रहेगी। दिन में थोड़ी उमस हो सकती है लेकिन माहौल अच्छा रहेगा। इस वक्त बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गंगा मैदानी इलाकों पर है। राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाएं थमी हुई हैं। इससे सोमवार का माहौल अच्छा रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ बादल रहेंगे।

धूल भरी आंधी चल सकती है। स्थानीय स्तर पर बारिश हो सकती है। हवाओं की गति तेज रहेगी। मंगलवार से फिर हवाओं की गतिविधियों में बदलाव आने लगेगा। साथ ही तापमान एक-एक डिग्री बढ़ेगा और गर्मी में इजाफा होगा।

तापमान
अधिकतम- 37.8 डिग्री सेल्सियसः 2.2 कम
न्यूनतम- 23 डिग्री सेल्सियसः 1.6 कम

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com