आज सुबह डोली चोपता से मध्य हिमालय स्थित अपने तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। बृहस्पतिवार को तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंची।
मक्कूमठ स्थित भूतनाथ मंदिर में भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का शृंगार कर आरती की गई। उसके बाद चल विग्रह उत्सव डोली, भूतनाथ मंदिर की परिक्रमा करने के बाद अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुई। शुक्रवार सुबह डोली चोपता से मध्य हिमालय स्थित अपने तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व विधायक आशा नौटियाल, प्रधान विजयपाल नेगी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी, मुकेश मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, अजय मैठाणी, चंद्र मोहन बजवाल मौजूद थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal