पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों आयोजित की थी, जिसमें तीन लाख के करीब विद्यार्थी बैठे थे। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक साथ ही जारी कर दिए जाएंगे।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से आठवीं व बारहवीं कक्षाओं के नतीजे आज शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। बोर्ड की तरफ से प्रदेश व सभी जिलों की मेरिट और पास प्रतिशत जारी किया जाएगा, जबकि विद्यार्थी बुधवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा, जिससे नया पेज खुल जाएगा। यहां बारहवीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करने के बाद ही विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal