पंजाब में बीते एक सप्ताह 19 अप्रैल से वीरवार तक सामान्य से 113 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 3.4 एमएम बारिश हुई है।
पंजाब में पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन बारिश रहने की भविष्यवाणी की है। खास तौर से शुक्रवार, शनिवार व रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके तहत 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश व ओलावृष्टि होगी। इससे तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सोमवार व मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है। उधर वीरवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के नजदीक बना है। सबसे अधिक 38.6 डिग्री का पारा पटियाला का दर्ज किया गया। अमृतसर का 37.8, लुधियाना का 37.6, पठानकोट का 37.9, बठिंडा का 37.0 (सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे), फरीदकोट का 37.5, गुरदासपुर का 35.3, एसबीएस नगर का 37.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
हालांकि फिलहाल यह भी सामान्य के नजदीक बना है। सबसे कम 16.7 डिग्री का पारा अबोहर का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का 18.2, लुधियाना का 20.2, पटियाला का 19.6 (सामान्य से 1.0 डिग्री कम), बठिंडा का 19.6 (सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे), फरीदकोट का 19.4, एसबीएस नगर का 17.8, बरनाला का 18.1, फरीदकोट का 21.1, फिरोजपुर का 18.9, गुरदासपुर का 17.7, रोपड़ का 18.1 डिग्री दर्ज किया गया।
पंजाब में बीते एक हफ्ते में सामान्य से 113 फीसदी रही ज्यादा बारिश
पंजाब में बीते एक सप्ताह 19 अप्रैल से वीरवार तक सामान्य से 113 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1.6 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 3.4 एमएम बारिश हुई है। विभाग ने अगले दो हफ्तों के लिए भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम ही रहेंगे। हालांकि बारिश कोई ज्यादा नहीं होगी। इससे साफ है कि फिलहाल पंजाब के लोगों को हीट वेब से राहत रहने की संभावना है।