साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के साइट चार में कार शोरूम ई ऑफिस में सुबह 5:30 बजे करीब आग लग गई। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ चार गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे। वर्कशॉप में आग फैलती देखकर टीम ने तीन तरफ से एक साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। वहां करीब 20 से 25 गाडियां खड़ी होने से बड़ी घटना होने की आशंका पर अधिकारियों के होश उड़ गए। टीम ने कर्मचारियों की मदद से गाड़ियों को दूर हटवाकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि वैशाली स्टेशन से चार गाडियां मौके पर पहुंची थीं। आग लगने के दौरान धुएं से दिक्कत हो रही थी लेकिन टीम ने ब्रीथ एनालाइजर किट की मदद से कीमती गाडियां बचाकर आग पर काबू पा लिया। इसमें कोई जनहानि नहीं है।