पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन निर्मित ड्रोन के माध्यम से वह लगातार भारत में नशे की खेप और हथियारों की तस्करी में लगा है। मगर सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवान उसके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान से भेजा गया चीन निर्मित ड्रोन मार गिराया है।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग कर एक चीन निर्मित ड्रोन गिराया। बीएसएफ जवानों ने बीओपी चंदूवडाला पोस्ट के गांव रौसे में शुक्रवार देर रात इस गतिविधि को अंजाम दिया। जवानों ने करीब चार राउंड फायरिंग कर इस चीनी ड्रोन को गिराया है।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को ड्यूटी पर तैनात मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने गांव रौसे के पास सीमा पर एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी। इस जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से ड्रोन नियंत्रण खो बैठा और एक खेत में जा गिरा।
आसपास के इलाके को बीएसएफ जवानों ने तुरंत घेर लिया। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने आंशिक रूप से टूटी हुई स्थिति में एक क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) बरामद किया।