नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लगभग डेढ़ साल से लंबित पेंशन राशि उनके खातों में जमा कर दी गई है। इस कदम से डीटीसी के लगभग 20,000 कर्मचारियों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने माना कि पेंशनभोगियों को पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही थी।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हैं। आपको पिछले डेढ़ साल से पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही है। साल 2015 में सत्ता में आने के बाद हमने सरकारी बजट से पेंशन देना शुरू किया था।” केजरीवाल ने कहा कि लंबित बकाया को खातों में बृहस्पतिवार को जमा करा दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal