दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में तीन हजार से अधिक चालान काटे, जिनमें से 360 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने के लिए 147 चालान काटे गए जबकि बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 948, गलत जगह पार्किंग को लेकर 1,447, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए 146 और काले शीशे के कारण 94 चालान काटे गए।
बयान के मुताबिक, पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 360 चालान काटे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पुलिस के मुताबिक, कापसहेड़ा (22), नांगलोई (20), संगम विहार (16), तिलक नगर (15), और नंद नगरी (14) वे पांच क्षेत्र थे, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर सबसे अधिक मामले सामने आए।
दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 कर्मियों को तैनात किया था। इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक के लिए एल्कोमीटर के साथ 250 टीमों को तैनात किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal