ओप्पो का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। ओप्पो स्मार्टफोन के साथ आप भी अपने एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं।
OPPO A77s यूजर्स कर सकते हैं एंड्रॉइड 14 का इस्तेमाल
दरअसल, OPPO A77s के भारतीय यूजर्स के लिए ColorOS 14 ग्लोबल वर्जन का एलान बीते महीने किया गया था। इसी कड़ी में अब इस अपडेट को फोन में इन्स्टॉल किया जा सकता है।
वे यूजर्स जो ओप्पो डिवाइस पर एंड्रॉइड 14 का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए एप्लीकेशन ओपन हो गई हैं।
ColorOS 14 अपडेट के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
- अब About device पर टैप करना होगा।
- पेज के टॉप पर क्लिक करना होगा।
- अब टॉप पर दांयी ओर बने आइकन पर क्लिक करना होगा।
- Trial versions, Official version पर टैप करना होगा।
- Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- अपडेट डेटेक्ट होने के बाद Download Now पर आना होगा।
नया अपडेट से जुड़ी जरूरी बातें-
- नए अपडेट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने डेटा का बैकअप तैयार कर लें।
- अपडेट इन्स्टॉल करने के बाद हीटिंग, लैंगिग की परेशानी आने पर स्क्रीन को टर्न ऑफ करें।
- नॉर्मलाइजेशन के लिए फोन को ओवरनाइट चार्ज कर सकते हैं।
- एंड्रॉइड 14 के साथ थर्ड पार्टी ऐप कम्पैटिबिलिटी का ध्यान रखना होगा। इस अपडेट के साथ कुछ ऐप्स इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है।
नए अपडेट की की एप्लीकेशन डिटेल्स
रिक्रूटमेंट टाइप– ऑफिशियल वर्जन
एप्लीकेशन पीरियड– 21 दिसंबर से शुरू
कम्पैटिबल वर्जन– वर्जन C.21/C.22/C.23