‘विकसित भारत यात्रा’ के रथों की दुर्गति

मध्य प्रदेश के खंडवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों की दुर्गति देखने को मिली। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने निकले इन रथों पर खंडवा जिले के कलेक्टर परिसर में कपड़े सूखते हुए दिखाई दिए। यही नहीं यात्रा के लिए बने मोदी जी के पोस्टर पर भी सूखने के लिए लटकाए गए कपड़े दिखाई दिए। दरअसल शनिवार से प्रदेश के हर जिले से इस यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ किया गया था। इस संकल्प यात्रा के लिए खंडवा जिले को पांच रथ दिल्ली से ही पहुंचाए गए हैं, जो कि शनिवार को जिला कलेक्टर परिसर में खड़े हुए थे। 

केंद्र की मोदी सरकार “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन कर रही है, जिसके तहत यात्रा के रथ देश के कई राज्यों में घूम रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा में आमजन के बीच सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने निकले इन रथों को लेकर भारी उदासीनता सामने आई है। खंडवा के कलेक्टर परिसर में खड़े इन वाहनों पर कपड़े सूखते हुए नजर आए हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से इस यात्रा के प्रचार के लिए निकले पांच वाहन खंडवा पहुंचे हैं। ये वाहन खंडवा जिले की 419 ग्राम पंचायतों में जाकर केंद्र की योजनाओं का प्रचार–प्रसार करेंगे, लेकिन यहां नजारा कुछ और ही देखने को मिला। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो चला है। हालांकि कुछ देर बाद कैमरा देखकर इन वाहनों के साथ चल रहे कर्मचारी रथों पर सूख रहे कपड़े हटाने लगे।

बता दें कि खंडवा के गौरीकुंड परिसर से शनिवार शाम को जिले में इस यात्रा की शुरुआत की गई। यहां खंडवा लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जिले की चारों विधानसभाओं से चुने गए नए विधायकों सहित पूर्व विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के बीच इन रथों को झंडी दिखाकर सांसद ने रवाना किया। इनके माध्यम से जिले में केंद्र की योजना का प्रचार प्रसार करते हुए आम जन को इन योजनाओं के लाभ पाने की गारंटी दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com