अलर्ट: तीन बच्चों और दो युवकों में मिले इन्फ्लूएंजा व कोरोना के लक्षण

सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों में इन्फ्लूएंजा व कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए अग्रोहा भेजे जा रहे हैं। वीरवार को एक बच्चे और एक युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इसके साथ ही दो बच्चों व एक व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा के लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं।

चिकित्सकों की माने तो तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ रही है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी सर्दी, खांसी, जुकाम व गला खराब से ग्रस्त मरीजों में इजाफा होगा। नागरिक अस्पताल के बाल रोग विभाग में खांसी, जुकाम के बढ़ते केसों को लेकर गंभीर पाए जाने वाले मरीजों के संख्या अभी कम है। बाल रोग विभाग में प्रतिदिन बच्चों की ओपीडी 120 के आसपास हैं। वीरवार को पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें बच्चों के तीन और व्यक्तियों के दो सैंपल हैं। नागरिक अस्पताल के साथ शहर के निजी अस्पतालों में भी खांसी, जुकाम, बुखार और गला खराब के केस बढ़ते जा रहे हैं।

निजी अस्पतालों को जारी की गाइडलाइन
मरीजों में वायरस के लक्षण मिलने के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार वह किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। यदि कोई केस मिलता है तो उसकी तुरंत प्रभाव से जानकारी सीएमओ कार्यालय में देंगे। इसके अतिरिक्त सभी अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी सुविधाओं को अपग्रेड रखेंगेे, ताकि कोई दिक्कत न आए।

इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सर्तकता बरत रहा है। पिछले एक सप्ताह से संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गंभीर पाए जाने वाले मरीजों को दाखिल किया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक जांच के लिए भेजे गए सभी 11 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी पांच सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

गंभीर मरीजों के सैंपल भेजे जा रहे हैं। आज पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से तीन सैंपल बच्चों के हैं। सैंपलों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। अभी तक भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। – डॉ. संजय, माहमारी रोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com