मध्य प्रदेश के दमोह से जबलपुर जा रही एक यात्री बस मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय से 40 किमी आगे दाने बाबा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार, दमोह से जबलपुर की ओर जा रही मां वैष्णो देवी कंपनी की बस जबेरा थाना अंतर्गत दाने बाबा के पास स्टेयरिंग की टाई रॉड टूटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस पर सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास और जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार सहित पुलिस स्टाफ पहुंचा। फिर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवा कर 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा भेजा गया। जहां पर पदस्थ बीएमओ डॉक्टर डीके राय, डॉक्टर प्रशांत हजारी के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक जबलपुर से दमोह की ओर आ रहा था और बस से क्रासिंग के समय चालक ने बस मोड़ी जो खाई में जाकर पलट गई। बताया गया है कि 55 सीटर बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal