केरल के एर्नाकुलम जिले में चपरासी पदों पर निकली भर्ती के लिए उस समय गजब नजारा देखने को मिला, जब सैकड़ों इंजीनियर और ग्रेजुएट उम्मीदवार चपरासी की नौकरी के लिए लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए। बता दें कि चपरासी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 07वीं पास और साइकिल चलाने का ज्ञान होना जरूरी है।
बता दें कि केरल में चपरासी के पदों के लिए उच्च-स्तरीय योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन पदों पर लगभग 23,000 रुपये का मासिक वेतन मिलता है।
कोच्चि निवासी के प्रशांत, जिनके पास बैंकिंग में डिप्लोमा है और वह एक कैफे चलाते हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमें केएसईबी (राज्य बिजली उपयोगिता) जैसी कंपनियों में नियुक्त किया जाता है, तो वेतन 30,000 रुपये से ऊपर होगा। परीक्षा देने के लिए इंतजार करते हुए उन्होंने बताया कि मैं पिछले कुछ सालों से अच्छी आय वाली एक सुरक्षित नौकरी पाने की कोशिश कर रहा हूं।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, केरल ने 2022 में रोजगार कार्यालयों में नौकरी चाहने वालों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है, जो कुल 5.1 लाख थी। इनमें से 3.2 लाख महिलाएं थीं, जो देश में सबसे अधिक संख्या है। साइक्लिंग टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, 101 उम्मीदवारों को अब एक सहनशक्ति परीक्षण का सामना करना पड़ेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal