संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में एक आवासीय इमारत में लगी आग भीषण..

नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने और बुझाने में सफल रहीं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावित इमारत से निकाले गए लोगों को अमीरात के परिवहन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से अजमान और शारजाह के होटलों तक पहुंचाया गया।

 संयुक्त अरब अमीरात के अजमान शहर में सोमवार रात एक आवासीय ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग अजमान वन काम्प्लेक्स के टावर 02 में लगी। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने और बुझाने में सफल रहीं। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रभावित इमारत से निकाले गए निवासियों को अमीरात के परिवहन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों पर अजमान और शारजाह के होटलों में पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अग्निशामकों को आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह ऊंची इमारत के कई मंजिलों तक फैल गई है।

https://twitter.com/spectatorindex/status/1673457986625482752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1673457986625482752%7Ctwgr%5E658020e81d777815aaf71410cbbe7501f12295a5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fworld-news-hindi.html

अजमान पुलिस महानिदेशक ब्रिगेडियर अब्दुल्ला सैफ अल मटरूशी ने कहा कि एक मोबाइल पुलिस स्टेशन ने साइट को सुरक्षित करने में मदद की और निवासियों को उपाय प्रदान किए, ताकि वे आग में खोई हुई वस्तुओं की रिपोर्ट कर सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com