ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव मानव जीवन और देश-विदेश की गतिविधियों पर भी देखने को मिलता है। बता दें कि जून मास के अंत में बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस ग्रह गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण होगा और इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में कई क्षेत्रों में लाभ प्राप्त हो सकता है।
मिथुन राशि
भद्र राजयोग के निर्माण से मिथुन राशि के जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वाहन या अन्य चल-अचल संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग अधिक सक्रीय हो सकते हैं। इस दौरान इच्छापूर्ति के भी योग बन रहे हैं।
कन्या राशि
बुध गोचर के निर्माण से बन रहे भद्र राजयोग का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अवधि में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। इस अवधि में पदोन्नति और स्थान परिवर्तन के भी संकेत मिल रहे हैं।
धनु राशि
भद्र राजयोग के निर्माण से धनु राशि के जातकों को लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान व्यापार क्षेत्र से जुड़े जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। बुध गोचर के निर्माण से धनलाभ के योग भी बन रहे हैं, साथ ही आय के नए स्रोत खुल सकते हैं।